हीरो मोटोकॉर्प भारतीय टू-व्हीलर बाजार की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक मानी जाती है और इसकी स्प्लेंडर बाइक कई वर्षों से ग्राहकों की प्राथमिक पसंद बनी हुई है। अब कंपनी ने समय के साथ बदलाव करते हुए अपनी प्रसिद्ध बाइक को इलेक्ट्रिक रूप में पेश करने की योजना बनाई है। हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक का डिज़ाइन लगभग पारंपरिक स्प्लेंडर के समान होगा, लेकिन इसमें आधुनिक तकनीक और बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा। यह मॉडल विशेष रूप से उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जो पेट्रोल के खर्च से बचना चाहते हैं और पर्यावरण के अनुकूल सवारी करना पसंद करते हैं।
हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक 2025 के फीचर्स
हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक में कई नवीनतम विशेषताएँ शामिल हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाती हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें राइड मोड्स, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी उन्नत सुविधाएँ भी उपलब्ध हो सकती हैं। डिजाइन के मामले में, यह क्लासिक स्प्लेंडर के समान दिखेगी लेकिन कुछ आधुनिक स्पर्श के साथ इसका नया रूप देखने को मिलेगा।
Electric Cycle Kit: ₹5000 से शुरू होकर बनाइए अपनी Normal Cycle को Smart E-Bike
हीरो स्प्लेंडर बाइक काफी ज्यादा भरोसेमंद बाइक है जिसे भारत का हर युवा चला सकता है। इतना ही नहीं स्प्लेंडर काई सालो से लोगो की पसंदीदा बाइक रही है। हीरो स्प्लेंडर+ जैसी बाइक कोई भी आराम से चल सकता है चाहे वो जवान हो या फिर कोई बुजुर्ग। कॉलेज जाना हो या फिर ऑफिस के दैनिक काम के लिए स्पेलेंडर जैसी बाइक का घर में होना जरूरी है और इस बाइक के अंदर वो सब खूबियां हैं जो हर इंसान एक बाइक में देखना चाहता है। इसी वजह से देश के लोग हीरो स्प्लेंडर बाइक को पीएसएनडी करते हैं।
Specifications of Hero Splendor Electric
हीरो स्प्लेंडर की ये पहली बाइक होगी जो इलेक्ट्रिक बाइक बनेगी। पहले ही जब हीरो splender अपने एवरेज के लिए चर्चाओं में है तो अब ये तो उन्होए इलेक्ट्रिक बाइक निकल दी जिसके तो क्या ही कहने। हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक काफी शानदार होने वाली है। इस बाइक म आपको डबल बैटरी मिलेगी जो आपको सिर्फ एक फुल चार्ज के अंदर आपको 400 किलोमीटर तक का सफर तय करवा देगी। हीरो वालो की तरफ से ये एक बेहतरीन तोहरफ रहेगा हमारे देश को। ये एक ऐसी बाइक होगी जिसमे आगे और पीछे दोनों त्येर tubeless होंगे और ये बाइक डबल डिस्क ब्रेक के साथ आ रही है।
Hero Splendor Electric Price in India
अब अगर बात करे लोगो के कलर पसंद करने की तो, आपको स्प्लेंडर की तरफ से कई वयब्रैंट कलर्स देखने को मिल जायेंगे जैसे की, red-black, black-grey, black-blue, silver-grey-ब्लैक। तो इतने सारे कलर्स में से कोई न कोई तो आपको भी पसंद आ जायेगा।
तो बात करते है स्पीड मीटर की तो इस बाइक में आपको डिजिटल डिस्प्ले मिलेगी जो आपको बैटरी मीटर, डिस्टेंस ट्रेवल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फॉर नेविगेशन के साथ साथ USB फ़ोन चार्जिंग भी प्रीविदे कराएगी।
कबाड़ी के दाम में मिल रही है Bajaj Platina 125CC Bike सिर्फ 65000/- में घर लाओ
अब बात करते है इस बाइक के असली कीमत की, तो ये हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत अभी तय नहीं करी गयी है लेकिन हीरो वाले इसकी कीमत करीब 99000 के आस पास रखेंगे।