College Students की पहली पसंद – Bajaj Chetak 3001 EV Scooter, 127Km Range और 63Km/h Speed के साथ

Bajaj कंपनी की तरफ से आप सभी के लिए Chetak का नया EV वर्जन लॉन्च हुआ है, जो काफी पावरफुल इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ बाजार में आया है। जी हां दोस्तों, आज हम आपको Bajaj Chetak 3001 EV Scooter के बारे में बताने वाले हैं, जो धीरे-धीरे कॉलेज स्टूडेंट्स की पहली पसंद बनती जा रही है। Chetak पहले हमारे पापा लोगों की पहली पसंद हुआ करती थी। वो इस पर गर्व से सवारी करते थे और हमें भी घुमाते थे। लेकिन समय के साथ युवाओं ने Chetak स्कूटर को नज़रअंदाज़ कर दिया। अब एक बार फिर Bajaj Chetak 3001 EV के नए डिज़ाइन को देखकर लोगों का क्रेज़ काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसका स्टाइलिश लुक और इलेक्ट्रिक अवतार युवाओं के दिलों को छू रहा है।

EV Bajaj Chetak 3001 Design & Look

Bajaj Chetak 3001 Electric Scooter आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा। इसका सबसे क्लासी लुक Brooklyn Black में नजर आता है। वहीं Scarlet Red एक रॉयल फील देने वाला कलर है और Matt Grey आपकी पर्सनैलिटी को एक कूल टच देता है।

इस स्कूटर का डिज़ाइन थोड़ा बहुत Activa और Suzuki Access से मिलता-जुलता है। वहीं, इसकी हेडलाइट राउंड शेप में दी गई है जो इसे क्लासिक टच देती है। इस स्कूटर में आपको सिटिंग पोश्चर काफी अच्छा मिलेगा, और हल्का-सा हेवी होने के कारण इसे तेज़ राइड करने में भी आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।

Bajaj Chetak EV Specifications

इस स्कूटर में आपको पुश बटन स्टार्ट का फीचर मिलेगा, जिससे पुराने Chetak की तरह किक मारने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल मीटर दिया गया है। इसकी डिजिटल स्क्रीन पर आप कॉल और SMS अलर्ट पा सकते हैं। इसका ओडोमीटर भी पूरी तरह डिजिटल है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो स्कूटर में आपको करीब 35 लीटर का बड़ा स्टोरेज स्पेस मिलता है।

Bajaj Chetak EV Performance

परफॉर्मेंस की बात करें तो Bajaj Chetak 3001 में हब मोटर्स दी गई हैं, जिनके साथ kWh की बैटरी मिलती है और यह IP67 रेटिंग के साथ पूरी तरह वॉटरप्रूफ है। इसमें आपको रिवर्स असिस्ट का फीचर भी मिलता है, जो इसे और प्रैक्टिकल बनाता है। यह स्कूटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला है और इसकी मैक्स स्पीड 63 Km/h है, जो बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में काफी ज्यादा है।

Chetak 3001 EV Motor & Battery

स्कूटर में आपको सिंगल बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी सिर्फ 3 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज करने पर यह बैटरी आपको करीब 127Km/charge की रेंज आसानी से दे देती है।

Bajaj Chetak EV Price Range in India

अब बात करते हैं आखिरकार ये स्कूटर आपको कितने में मिलेगा। दोस्तों, इतनी दमदार परफॉर्मेंस वाला EV स्कूटर या फिर कोई बाइक भी लो तो वह आराम से 2 से 3 लाख रुपये तक आती है। लेकिन Bajaj Chetak 3001 EV मॉडल आपको सिर्फ ₹1.07 लाख (एक्स-शोरूम प्राइस) में मिल जाएगा। सबसे खास बात यह है कि आप इसे EMI ऑप्शन पर भी आसानी से घर ला सकते हैं।

दोस्तो, अगर आपको ये सारी जानकारी उपयोगी लगी हो और Bajaj Chetak 3001 के बारे में ज़रूरी बातें मिल गई हों, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें। साथ ही उन्हें भी बताएं कि आखिर क्यों Chetak आज के समय में इतनी खासियतों के साथ युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
🚀 फ़्री मोबाइल-कार न्यूज़ पाएं